Labar khod ke bhar aa jate hai bhoot

हर जगह भूतो के होने के अलग अलग मामले सामने आते है ऐसे ही बुल्गारिया देश के भूतो के बारे में माना जाता है कि ये अलग अलग रूप बदलकर लोगो को परेशान करते है इस देश में ऐसी आत्माओ को अतृप्त आत्मा माना जाता है जो अपनी अधूरी रही इच्छा को पूरा करने के लिए बदला लेने आती है | जिन लोगो की अकाल मृत्यु हो जाती है वो अगले जन्म से पहले अपना समय भूत बनकर बिताते है बुलगारिया में जब कोई इन्सान अपनी आत्मा छोड़ने से मना कर देने के बावजूद मर जाता है तो उस इन्सान के मर जाने के 40 दिन बाद वो खुद अपनी कब्र से बहार निकल जाता है और इंसानों का खून पीता है वहा के लोगो का मानना है की ऐसे भूतो की नाक में केवल एक ही छेद होता है और इनकी जीभ सिरे से आगे दो भागो में कटी रहती है यहा के भूतो को उधमी भूत भी कहते है क्यूंकि ये खून नहीं मिलने पर खाने पीने की चीजे भी खा जाते है | इनसे बचाव के लिए वहा के लोग घरो के बाहर गोबर का धबा लगाते है मुझे ये जानकारी जब मिली तो मुझे ये सब मजाक लग रहा था लेकिन सच्चाई यही कहती है | इसलिए कहते है ऐसे होते है बुल्गारिया के भूत!!

Post a Comment