मेरी शादी होकर कुछ ही दिन हो गए तो हमे बड़े घर की जरुरत थी क्यूंकि मेरे छोटे भाई की शादी होने वाली थी तो हमने एक एजेंट को बोला तो उसने एक घर बताया कि वो घर मेरे परिवार के लिए बहुत सही है | मुझे वो घर पसंद आ गया और मैंने जल्दबाजी में एडवांस भी दे दिया | और हम सब उस घर में जल्दी ही शिफ्ट हो गए| पहले दिन मेरी वाइफ कुछ सामान साफ़ कर रही थी तो अचानक उसके सामने से कोई औरत गुजरी उसने समझा अमी है लेकिन थोड़ी देर बाद ही अमी का फ़ोन आया तो उसने सोचा की अमी मेरे सामने अभी छत पर गयी है तो फ़ोन किस लिए किया होगा | फिर उसने बिना फ़ोन उठाये छत पर चली गयी और चेक करने लगी तो वहा कोई भी नहीं था |
फिर वो तुरंत नीचे आकर अम्मी को फ़ोन लगाया कि आप तो ऊपर छत पर थे और आप कहा चले गए | तो अम्मी ने कहा कि मै तो सुबह ही तुझे बताये बिना बाज़ार निकल गयी थी | ये सब सुनकर मेरी पत्नी सकते में आ गई और उसके हाथ कांपने लगे |शाम को जब मै घर आया तो मुझे मेरी पत्नी ने सब कुछ बताया तो मैंने कहा कि ये सब तुम्हारा सिर्फ वहम है
दुसरे दिन अम्मी रसोई में मछली साफ़ कर रही थी तो पीछे से किसी ने अम्मी के बालो को खीचा तो जब अम्मी ने घूमकर देखा तो वहा पर कोई नहीं था अम्मी भी बुरी तरह घबरा गयी लेकिन उन्होंने मुझे कुछ नहीं बताया
तीसरे दिन मेरी पत्नी की माँ का फ़ोन आया कि उसके पिताजी की तबीयत खराब है तो मेरा जाना नहीं हो सका तो मैंने अपनी पत्नी को स्टेशन छोड की आ गया| रात को जब अपने बेडरूम में सो रहा था तोह मुझे नींद नहीं आरही थी जब मैं उठने लगा तो मै उठ नहीं पाया जैसे किसी रूहानी ताकत ने मुझे रोक रखा हो | फिर थोड़ी देर बाद मै उठ पाया | उस दिन अंतिम बार उस घर पर सोया |
Ansuljhi paheli ki Dastan
in
Bhoot-pret
- on 09:06
- No comments

Post a Comment